Uttarakhand Rain News I Two car and auto washed away in flooded due to heavy rain in Haldwani

2018-07-31 550

नैनीताल जिले में बारिश से तीन ग्राम सभाओं की सड़कें बंद हो गई हैं। आपदा टीम मार्ग खोलने में जुटी हुई है। जिले में लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को देवीधुरा बोरगांव, छडाअडिया और डोला न्याय पंचायत की सड़कें बंद हो गई हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-due-to-heavy-rain-in-nainital-district-river-drain-on-boom-2099602.html